Join Us On WhatsApp
BISTRO57

18 अप्रैल को रिलीज हो रही अक्षय कुमार की 'केसरी 2', एक्टर ने दर्शकों से की ये अपील

Akshay Kumar's 'Kesari 2' is releasing on 18th April, the ac

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को लेकर काफी चर्चे में बने हुए हैं. 'केसरी 2' की पूरी टीम फिल्म को प्रोमोट करने जुटी हुई है. यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने खुद ही दर्शकों से फिल्म देखने को लेकर अपील की है. बता दें कि, फिल्म 'केसरी 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है. 15 अप्रैल को फिल्म का प्रीमियर हुआ, जिसमें राजनेता और कुछ सम्मानीय लोग पहुंचे थे.

बता दें कि, अक्षय कुमार के अलावा 'केसरी 2' में आर माधवन और अनन्या पांडे हैं. इस मूवी के गाने को बीप्राक और गुरदास मान समेत अन्य सिगर्स ने गाया है. इस मूवी का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है और लोग अब इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, प्रीमियर के बाद इस मूवी की सभी ने तारीफ की है और सभी से देखने के लिए भी कहा है. इस दौरान अक्षय कुमार ने इवेंट में मीडिया से बातचीत में सभी भारतीयों से 'केसरी 2' को देखने की अपील की है. कहा है कि, वह इसे देखें और देश के गुजरे हुए अनकहे चैप्टर के बारे में कुछ जानें-समझें, उससे सीख लें.

मीडिया के सामने अक्षय कमार ने यह भी कहा कि, 'मैं आप सभी से तहे दिल से गुजारिश करता हूं कि प्लीज अपने फोन अपनी जेब में रखकर इस फिल्म के हर डायलॉग को सुनें. ये बहुत मायने रखेगा. अगर आप फिल्म के दौरान अपना इंस्टाग्राम चेक करेंगे तो यह फिल्म का अपमान होगा. इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वो अपने फोन को दूर रखें.' बता दें कि, ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर ने अपने सैनिकों को अमृतसर के जलियावाला बाग में महिलाओं, बच्चों और निहत्थे भारतीयों पर गोली चलाने का आदेश दिया था. लोग जान बचाने के लिए कुएं में कूद गए थे. कई मासूमों और निर्दोश लोगों की जान गई थी. इस पर परपोती ने कहा था कि मारे गए लोग 'लुटेरे' थे. जिस पर एक्टर अक्षय कुमार ने कहा था कि एक दिन 'ब्रिटिश एम्पायर सॉरी जरूर कहेगा.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp