Daesh NewsDarshAd

पत्रकारिता की आड़ में शराब की तस्करी, बगहा में पुलिस ने की कार्रवाई..

News Image

Bagaha :- खबर पश्चिम चंपारण जिले के धनहा से है जहां पत्रकारिता की आड़ में शराब तस्करी का मामला सामने आया है.पुलिस ने विदेशी शराब के साथ कार को जप्त करते हुए दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

 मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी बांसी चेक पोस्ट से अंगेजी शराब की खेप लेकर बेतिया के लिए रवाना हुआ था. गुप्त सूचना के आलोक में धनहा थाना के थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर तलाश शुरू की पुलिस ने सेंट्रो कार को रोककर तलाशी लेनी चाही, लेकिन प्रेस आईडी दिखाते हुए धौस दिखाकर पुलिस को शराब कारोबारियों ने चकमा देना चाहा लेकिन नाकामयाब रहे, कार जांच के दौरान शराब की खेप को बरामद करते हुए कार को जप्त कर दोनो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।

 थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने जानकारी दते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजला कलर के सेंट्रो कार से शराब की खेप लेकर दो शराब कारोबारी बांसी से धनहा की तरफ निकले है। सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर उक्त कार का इंतजार किया, जैसे ही कार चौक पर पहुँची पूर्व के जाल बिछाए हुए दल बल ने चारों तरफ से घेर लिया, जिसमे एक व्यक्ति अपना प्रेस आईडी कार्ड दिखाते हुए, धौस दिखाने लगा, जब कार की तलाश की गई तो सेंट्रो कार की डिक्की से 72 पीस किंग फिसर नामक बियर व 10 पीस रॉयल स्टेज नामक अंग्रेजी शराब को बरामद किया, प्रेस आईं कार्ड पर हिंदुस्तान टीवी न्यूज का रिपोर्टर वसीम अहमद महावत टोली बेतिया नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। वही दूसरे व्यक्ति की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सूरज साह ढ़ाठ सरैया का निवासी है। 

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image