Patna :- बिहार के कोसी और सीमांचल के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग में इन इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावनाएं जताई है.सात जिलों पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और सहरसा जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) की ओर से बिहार के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इस अलर्ट के तहत चेतावनी दी गई है कि इन जिलों में तेज गति के साथ हवा चल सकती है. हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन की भी चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर की तेज गति से हवा के चलने की संभावना है. वर्षा के साथ इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. इसलिए आम लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है क्योंकि इससे पहले तेज आंधी और वज्रपात की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है.