Bettiah - रेलवे का स्लोगन है सतर्कता गई दुर्घटना हुई पर कई लोग ऐसे हैं जो जानबूझकर लापरवाही करते हैं और फिर मौत को गले लगाते हैं ऐसा ही एक मामला पश्चिम चंपारण से सामने आया है जहां रेलवे ट्रैक पर बैठकर और कान में एयर फोन लगाकर मस्ती से पबजी गेम खेल रहे तीन दोस्तों की जान चली गई, तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बेतिया और मझौलिया रेलवे स्टेशन के बीच मनसा टोला की यह घटना है l तीनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर मोबाइल के साथ कान में हेडफोन लगाकर घूम रहे थे कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए. कान में हेडफोन की वजह से ट्रेन के सिटी की आवाज भी नहीं सुन पाए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव लेकर घर चले गए । मुफस्सिल थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।मृतक की पहचान बारी टोला के मोहम्मद टुनटुन के पुत्र समीर आलम,मंशा टोला निवासी मो अली का पुत्र फुरकान आलम सहित तीनो दोस्त के रूप में की गई है और तीनों की उम्र 13 से 15 साल के बीच थी.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट