Join Us On WhatsApp

आलिया भट्ट का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन, रणबीर कपूर के साथ आई नजर....

Alia Bhatt's pre-birthday celebration, seen with Ranbir Kapo

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि, 15 मार्च को आलिया भट्ट का जन्मदिन है. वे 32 साल की हो जायेंगी. ऐसे में वह आज मुंबई के एक इवेंट में पहुंची. जहां उन्होंने फैंस और मीडिया के साथ प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया. इस दौरान उनके पति रणबीर कपूर भी साथ नजर आए.

बता दें कि, आलिया भट्ट बॉलीवुड में फैंस की चहेती एक्ट्रेस हैं. ऐसे में एक्ट्रेस जब अपने बर्थडे से दो दिन पहले एक इवेंट में पहुंची, तो वहां फैंस और मीडिया ने उनके साथ शानदार जश्न मनाया. इस दौरान आलिया भट्ट ने सबसे पहले एक टू लेयर का केक कट किया. साथ ही एक्ट्रेस के पति रणबीर कपूर भी उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आए. रणबीर ने पहले आलिया के फेस पर बहुत ही प्यार से केक लगाया. इसके बाद आरके ने अपनी वाइफ आलिया के माथे पर किस करके उनपर प्यार भी लुटाया.

बता दें कि, दोनों की ये क्यूटनेस फैंस का भी दिल जीत रही है. वहीं, प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आलिया भट्ट के लुक्स की बात करें तो, वह अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में एकदम सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने पीच कलर की चिकनकारी कुर्ती पहनी है. एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले बाल और बिंदी के सथ पूरा किया. रणबीर कपूर इस इवेंट में अपनी वाइफ आलिया का ध्यान रखते हुए भी नजर आए. फोटो में वो एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते दिख रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp