पटना: मंगलवार को राजधानी पटना में स्थित एसएसबी मुख्यालय में आईजी निशित कुमार उज्जवल की अध्यक्षता में विभिन्न प्रवर्तन एवं ख़ुफ़िया एजेंसियों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ वास्तविक समय में ख़ुफ़िया जानकारी साझा कर आपसी समन्वय को और सुदृढ़ करने तथा संयुक्त अभियान को अधिक प्रभावी बनाने पर बातचीत की गई।
यह भी पढ़ें - चिराग ने बढाई NDA की टेंशन या बन गई बात? 45 मिनट बातचीत के बाद निकले प्रधान-तावड़े...
बैठक में बिहार पुलिस, एसटीएफ, सीमा शुल्क विभाग, एनसीबी, डीआरआई, एफआईयू, आयकर विभाग, रेलवे, मद्य निषेध विभाग, आबकारी विभाग और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी एजेंसियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफल संपादन हेतु आपसी सहयोग और समन्वय को और सशक्त किया जाएगा। बैठक का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी एजेंसियाँ अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु अपने समर्पित प्रयास जारी रखेंगी।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव से संबंधित फैसले लेंगे चिराग के जीजा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी...