पटना: बिहार विधानसभा चुनाव आयोग के दौरान मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में NDA के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के मामले बात करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो होना ही था। जिस तरह से घटना घटी है तो यह स्पष्ट था कि यह होना ही है। आज प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं और आज भी रोहतास और आरा में हत्या की गई है, कोई ऐसा दिन नहीं है कि गोली नहीं चल रही हो, बिहार में लगातार जंगलराज है। NDA के लोग ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा है यह सब प्रधानमंत्री को नहीं दिखता है। इस बार हमारी सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को परिणाम आएगा, 18 को शपथ होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच में किसी भी जाति या धर्म के अपराधी हों, जेल भेजा जाएगा। सबके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री फैक्ट्री लगाते हैं गुजरात में, वोट लेते हैं बिहार में यह सब अब नहीं चलेगा। तेजस्वी ने कहा कि NDA के लोग कहते हैं कि 2 करोड़ रोजगार देंगे। 11 वर्ष की सरकार में उन्होंने देश भर एक नौकरी नहीं दी तो अब बिहार में क्या देंगे।