Patna :- लंबे इंतजार के बाद शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित 32,688 प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है। अब ये सभी प्रधान शिक्षक अपने-अपने जिले में तीन-तीन प्रखंडों का विकल्प देंगे, जिसके बाद उन्हें संबंधित विद्यालय आवंटित किया जाएगा।
इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के बाद जांच पड़ताल में 35,333 शिक्षकों के दस्तावेज सही पाए गए. इन शिक्षकों से विभाग ने पहले तीन-तीन जिलों का विकल्प लिया था।उसके बाद 32,688 शिक्षकों को उनके प्राथमिकता क्रम के अनुसार जिले आवंटित कर दिए गए हैं। वहीं 2,645 प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटित नहीं किया जा सका है। इन्हें दोबारा तीन जिलों का विकल्प देने के लिए कहा जाएगा, और उसके बाद उनके लिए जिला का आवंटन होगा.
अधिसूचना के अनुसार अभी जारी किए गए प्रधान शिक्षक 5 से 12 अप्रैल तक तीन प्रखंडों का विकल्प देंगे उसके बाद फिर इन्हें स्कूल आवंटन किया जाएगा. इन सभी प्रधान शिक्षकों के ज्वाइन करने के बाद स्कूलों की व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है क्योंकि अभी कई स्कूल प्रभारी प्रधान शिक्षक के भरोसे चल रही है और कई स्कूलों में प्रभारी शिक्षकों के लिए विवाद भी हो रहा है. प्रधान शिक्षकों के ज्वाइन करने के बाद सभी विवाद के खत्म होने की संभावना जताई जा रही है.