साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होते के साथ विवादों में घिर गई. जिस तरह से पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई. इस मौत के बाद मामला तूल पकड़ता गया और यहां तक कि अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा. पूरी रात अल्लू अर्जुन ने जेल में बिताया. इसके अलावे बीते रविवार को ही हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में इंसाफ की मांग करते हुए तोड़फोड़ की थी. तो वहीं अब इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया हैं.
बता दें कि, इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने घटना से जुड़े किसी भी बात का जिक्र नहीं किया. लेकिन, वह यशराज फिल्म्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए सोमवार रात एक्स पर लौट आए. बता दें कि, बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा 2 की सराहना की थी. तो वहीं, वाईआरएफ ने पोस्ट में लिखा था कि, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बने होते हैं और नए रिकॉर्ड हर किसी को एक्सीलेंस की ओर धकेलते हैं. इतिहास की पुस्तकों को फिर से लिखने के लिए पूरी पुष्पा 2 द रूल की टीम को बधाई. फायर नहीं, वाइल्ड फायर!!!!"
इसके अलावे अल्लू अर्जुन ने प्रोडक्शन हाउस को एक प्यारी सी शुभकामना के साथ पोस्ट का जवाब दिया. अल्लू अर्जुन ने लिखा कि, “थैंक्यू… सो ग्रेसफुल. आपकी शुभकामनाओं से हम्बल हूं. थैंक्यू, मैं अभिभूत हूं. उम्मीद है कि ये रिकॉर्ड जल्द ही एक दिल छू लेने वाली वाईआरएफ फिल्म द्वारा तोड़ा जाएगा, और हम सभी कलेक्टिवली एक्सीलेंस की ओर बढ़ेंगे.” अल्लू अर्जुन ने अपने घर के बाहर हुई घटना के बारे में कुछ ना कहने का फैसला किया.