IPL 2025 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. वहीं, आईपीएल के मेगा ऑक्शन का इंतजार खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी कर रहे हैं. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. इसके लिए 574 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई थी. याद दिला दें कि, इसमें इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं था, जिसके पीछे की वजह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के जरिए एनओसी जारी न करना बताया गया था.
इस बीच खबर आ गई है कि, ईसीबी ने उन्हें एनओसी जारी कर उनके आईपीएल वापसी का रास्ता साफ कर दिया है. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, जोफ्रा आर्चर की नाराजगी और ईसीबी के साथ बातचीत के बाद उन्हें आखिरकार आईपीएल में खेलने का परमिशन मिल गया है. इस मामले में क्रिकेट ब्रॉडकास्टर मैट कबीर फ्लॉयड ने "इट्स नॉट जस्ट क्रिकेट" पॉडकास्ट पर कहा कि, "शुरुआती लिस्ट में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड दोनों का नाम था, लेकिन ईसीबी ने एनओसी नहीं दिया. बीसीसीआई, ईसीबी और खिलाड़ियों के एजेंट्स के बीच बातचीत के बाद यह मामला सुलझा."
जानकारी के मुताबिक, जिन भी टीमों की नजर आर्चर पर है उनमें राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स शामिल हैं. बता दें कि, जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2018 से लेकर 2021 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे. उन्होंने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस बार भी उम्मीद है कि राजस्थान फिर से आर्चर पर दांव लगा सकती है. इसके अलावे जोफ्रा आर्चर एक अनुभवी गेंदबाज हैं और चेन्नई सुपर किंग्स अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान देती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स जोफ्रा आर्चर को अपने खेमे में ला सकती है. तो वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स भी अच्छी-खासी बोली लगा सकती है.