Daesh NewsDarshAd

नियुक्ति पत्र के साथ ही विशिष्ट शिक्षकों को CM नीतीश ने दी बड़ी खुशखबरी..

News Image

Patna -बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है. नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने वाले को नियुक्ति पत्र देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि जो नियोजित शिक्षक जहां पदस्थापित हैं वे वही रहेंगे, उन्हें जबरदस्ती इधर-उधर नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री की यह घोषणा उन लाखों शिक्षकों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है जिनके मन में यह संशय उत्पन्न हो रहा था कि उन्हें जबरदस्ती दूसरे स्कूलों में तबादला किया जा सकता है.

 बताते चलें कि करीब 1 लाख 14 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिल गया है इन्हें आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. मुख्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई मंत्री शामिल हुए. पटना के साथ ही राज्य के 31 जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image