पटना: राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन अमन शुक्ला हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं लेकिन पुलिस छानबीन में कई बड़ी बातें सामने आई है। इस मामले में मीडिया से बात करते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है जिसके बाद अनुसंधान में कई बिंदु निकल कर आये हैं। फ़िलहाल जब तक मामला पुख्ता नहीं हो जाता है तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक अमन शुक्ला के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की गई साथ ही टेक्निकल जांच भी की जा रही है। छानबीन के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आये हैं लेकिन अभी अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि FIR में मृतक की पत्नी ने 2 लोगों की जानकारी दी है जबकि सीसीटीवी फूटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि उनके आगे दो लाइनर भी थे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इसके साथ घटनास्थल पर तीन गोलियां चलने की बात सामने आई थी लेकिन सीसीटीवी फूटेज में चार गोलियां चलाये जाना प्रतीत हो रही है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति से पहले बिहार में पकने लगी सियासी खिचड़ी, विजय सिन्हा से मिलने पहुंचे लालू के लाल...
सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में यह स्पष्ट हो रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने मृतक अमन शुक्ला की पत्नी की भूमिका संदिग्ध होने के मामले में कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है। बैंक लूट मामले में मृतक लंबे समय तक जेल में रहे थे और पिछले वर्ष मई महीने में जेल से निकले थे। जेल से बाहर आने के बाद वह सामान्य जिन्दगी जी रहे थे और एक कोचिंग संस्थान में पढाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड और बाउंसर उपलब्ध करवाने वाली एक एजेंसी भी चला रहे थे।
सिटी एसपी ने बताया कि फ़िलहाल मामले की छानबीन जारी है और जब तक अंतिम रूप से उद्भेदन नहीं कर लिया जाता है तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फ़िलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है साथ ही टेक्निकल तरीके से भी पूरे मामले की जांच जारी है। बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - राजधानी में अपराधियों ने सरेआम की एक व्यक्ति की हत्या, बेटे का इलाज करवाने गया था मृतक...
बता दें कि बीते सोमवार को राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी पार्क के समीप अमन शुक्ला की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक अमन शुक्ला का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह वर्ष 2020 में एक लूट मामले में जेल गए थे और पिछले वर्ष मई महीने में जेल से वापस आये थे। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली फायरिंग की जिसमें उसे गोली लग गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - राज्य के आमलोगों के लिए CM नीतीश ने कर दी बड़ी घोषणा, पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक के अधिकारियों को अब करना होगा...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट