Join Us On WhatsApp

बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था अमन शुक्ला, पुलिस ने हत्या मामले का किया उद्भेदन

बीते 5 जनवरी को राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में कुख्यात अमन शुक्ला की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक पहले से जेल में बंद है...

Aman Shukla was planning to carry out a major attack.
बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था अमन शुक्ला, पुलिस ने हत्या मामले का किया उद्भेदन- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने बीते दिनों चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत तीन पिस्टल बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि मृतक राजधानी पटना में एक बार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में था और आपसी विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई।

SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि बीते 5 जनवरी को चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल तरीके से जांच शुरू की और अब इस मामले का उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में तीन अपराधी जितेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार और धर्मेंद्र कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है साथ ही कई अन्य अहम जानकारी भी दी है।

यह भी पढ़ें     -      राजधानी में अपराधियों ने सरेआम की एक व्यक्ति की हत्या, बेटे का इलाज करवाने गया था मृतक...

सहयोगी ही निकला हत्यारा

SSP ने बताया कि मृतक अमन शुक्ला का एक पुराना सहयोगी सोनू उर्फ़ कल्लू ने ही इस घटना का षड्यंत्र रचा था और उसने ही अन्य लोगों को साथ में लिया। एक अन्य मामले में उसका बेल खत्म हो गया था और उसने षड्यंत्र के तहत हत्या वाले दिन ही सरेंडर कर दिया था ताकि उसका नाम नहीं आये। उसने परसा बाजार निवासी जितेंद्र को 5 लाख रूपये में हत्या की सुपारी दी थी जिसमें उसे 3 लाख 40 हजार रूपये मिल भी चुके थे। इसके साथ ही सुजीत कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने मिल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ ही दो अन्य हथियार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद हथियार

फिर से गैंग बना रहा था मृतक अमन शुक्ला

SSP ने बताया कि यह घटना नए अपराध की प्लानिंग के दौरान हुए विवाद की वजह से हुई है। इन लोगों की बातचीत कई अन्य सफेदपोश और अन्य कारोबारियों से भी हो रही थी। सोनू अमन शुक्ला का सहयोगी था और कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद सोनू को शक था कि अगर उसने अमन शुक्ला की हत्या नहीं करवाई तो वह इसकी हत्या करवा देगा इसलिए उसने डेढ़ महीने से षड्यंत्र रच कर इस घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में पता चला है कि कुख्यात अमन शुक्ला एक बार फिर से अपने सहयोगियों को इकठ्ठा कर गैंग खड़ा करने की कोशिश कर रहा था और उसकी प्लानिंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी।

कई सफेदपोश भी हैं पुलिस की रडार पर

SSP ने बताया कि अमन शुक्ला की हत्या आपसी विवाद की वजह से की गई है। इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों के साथ ही कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आये हैं जिसमें वे लोग अलग अलग कारोबार कर रहे हैं। हमलोग उन सभी पर भी नजर रख रहे हैं और सबसे पूछताछ की जाएगी। SSP ने बताया कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता सोनू है जबकि जितेंद्र ने शूटरों से उसका संपर्क करवाया था साथ ही सुजीत घटना के वक्त बाइक चला रहा था जबकि धर्मेंद्र ने गोली चलाई थी।

यह भी पढ़ें     -      योजनाबद्ध तरीके से की गई है अमन शुक्ला की हत्या, शक के घेरे में पत्नी भी, मिले कई अहम सुराग...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp