Chapra :-सारण जिले में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए सारण पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, और बड़ी संख्या में अपराधियों की धर पकड़ हो रही है। इसी कड़ी में अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गयासपुर चावर में 5 अपराध कर्मी अवैध हथियारों के साथ एकत्रित होकर डकैती जैसे जघन्य अपराध कार्य करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी कर चार अपराधी को एक पिस्तौल एक कट्टा कर जिंदा कारतूस एवं एक चाकू के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस क्रम में एक अपराध कर्मी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद पिस्टल कट्टा कारतूस के बारे में पूछने पर बताया गया कि भागे हुए व्यक्ति सोनू कुमार के द्वारा उक्त सामानों की आपूर्ति कराई जाती है। गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार के निशान देही पर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
सोनू कुमार के बताएं अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त रामबाबू शाह को गिरफ्तार किया गया ।रामबाबू शाह के निशान देही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त अरुण कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया। अरुण कुमार के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह के मुख्य सदस्य अभियुक्त दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया । दिनेश कुमार शर्मा के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह से पिस्टल एवं गोली खरीदने वाले युवक विकु कुमार उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं उनके घर से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू शाह के निशान देही पर हथियार सप्लायर गृह में शामिल अभियुक्त प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूरे मामले पर जिले के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस कांड में सम्मिलित सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी । कांड के अनुसंधान में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट