Join Us On WhatsApp

गजब : सरकार बनाने से पहले ही तेज प्रताप DM की नियुक्ति करने लगे..

Amazing: Even before forming the government, Tej Pratap star

Hajipur:- विधानसभा चुनाव होना अभी बाकी है लेकिन लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव सरकार बनाने का दावा करते हुए DM की नियुक्ति भी करने लगे हैं.

दरअसल वैशाली के हाजीपुर सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव UPSC में 141 वां रैंक हासिल करने वाले प्रिंस राज के लिए आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे. प्रिंस राज को सम्मानित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा अब तो आपका मसूरी में ट्रेंनिग होगा,जब तक आप ट्रेंनिग कंप्लीट कीजियेगा तब तक हम बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे.तेजप्रताप ने कहा कि प्रिंस राज को पटना का DM बनाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हम लोगो के बाप दादा के साथ व्यवहार होता था,जो बिहार के लड़का डॉक्टर, DM हो या किसी भी क्षेत्र में जाने काम करते है तो अलग राज्य के लोग उसे हीन भावना से देखते है. प्रिंस राज ने साबित कर दिया है UPSC कम्प्लीट कर के.


 हाजीपुर अभिषेक की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp