Join Us On WhatsApp

गया के लाल का कमाल, BPSC में दूसरा रैंक लाकर बना DSP

Amazing feat of Gaya's son, became DSP by securing second ra

Gaya -बीपीएससी 69वीं सिविल सेवा परीक्षा में सर्वेश कुमार द्वितीय रैंक लाकर बिहार पुलिस में डिप्टी सुपरीटेंडेंट पुलिस (DSP) बना है। वह बिहार के गया में कुजापी गांव का रहने वाला है. पिता कमलेश प्रसाद निजी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और माता गृहिणी है। उनका सपना प्रशासनिक सेवा में योगदान देना था। लगातार मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली है।
पिछले साल भी सर्वेश कुमार ने बीपीएससी 68वीं का एग्जाम दिया था, लेकिन उस वक्त क्वालीफाई नहीं हो पाए थे लेकिन वे निराश नहीं हुए और फिर से लगन मेहनत के बदौलत 69वीं बीपीएससी का एग्जाम दिया और दूसरा रैंक लाकर डीएसपी बने हैं। सर्वेश कुमार के डीएसपी बनने के बाद घर के परिवार के साथ कुजापी गांव में भी खुशी का माहौल है।

सर्वेश कुमार का कहना है कि डीएसपी बनकर वह समाज की बेहतर सेवा कर पाएंगे। उन्होंने बीपीएससी की 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया है। सर्वेश कुमार ने बताया कि गृह जिला से ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा बिहार बोर्ड से ही किया था। उसके बाद हमने NIT अगरतला से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा की परीक्षा में तैयारी में लग गए थे। पिछले बार भी हमने इंटरव्यू में पहुंचा था लेकिन फाइनल सफलता नहीं मिल पाए थे। इस बार हमें सफलता मिली है और हम डीएसपी बने हैं। इसके लिए सभी मेरा परिवारों का साथ मिला। यह परीक्षा को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp