Daesh NewsDarshAd

बाढ़ की बेटी का कमाल, मलेशिया में लहराया तिरंगा..

News Image

Barh -पटना जिले के बाढ़ की बेटी आरती ने मलेशिया के जौहर में आयोजित रग्बी एशियन 7 चैंपियनशिप अंडर 18 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए थर्ड रनर अप का खिताब जीतकर अपने शहर बाढ़ , राज्य बिहार और देश का नाम रौशन किया है। इस किताब से आरती काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि आगे वह और उनकी टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी.
बाढ़ में दर्श न्यूज़ से बात करते हुए आरती ने बताया कि भारतीय टीम में अंतिम रूप से 35 खिलाड़ियों में सिर्फ 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें उसका भी नाम था। उसने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए इस खिताब को जीता। गेम खेलकर लौटी आरती ने ये बातें बाढ़ कचहरी में स्थित अपने आवास पर बताया। उसने बताया कि रग्बी खेलने की प्रेरणा उसे अपनी बड़ी बहन से मिली जब वह खेल देखने के लिए अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान में गयी थी। उसने कहा कि एक दुर्घटना में उसे कमर के पास चोट लगी थी इसलिए उसे खेलने में बाधा होती थी। लेकिन कहते हैं जब हौसला बुलंद और मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। इसी बात को चरितार्थ करते हुए उसने खेलना जारी रखा। उसने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए कई खिताब व मेडल्स जीते। 

 आरती ने बताया कि जब भारत की ओर से उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुना गया तब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।वह एक गरीब परिवार से आती है उसके पिता एक इलेक्ट्रिक मिस्त्री के रूप में कार्य करते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद उनके पिता ने सदैव उसका हौसला बढ़ाया। आरती बताती है कि जब वह खेलने जाती थी तब कुछ लोगो ने उनके पिता को इस बात के लिए मना भी किया था। लेकिन पिता ने हमेशा उसका साथ दिया। 

 आरती ने खेल एवं खिलाड़ियों की समस्या को लेकर बताया कि बाढ़ में खेल के मैदान की समस्या है। एक ही ग्राउंड में क्रिकेट, फुटबाल तथा अन्य खेल के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं जिससे कई तरह की कठिनाइयां आती हैं। वही दूसरी तरफ जब कोई मंत्री, नेता या किसी राष्ट्रीय त्योहार इत्यादि के कार्यक्रम रहते हैं तो खेलने में बाधा होती है। एक ही मैदान है उसी में कार्तिक पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा या चुनाव आदि के अवसर पर बड़ी संख्या में गाड़ियां लगा दी जाती है तो उस समय भी खेल में काफी बाधा होती है। एक ही मैदान में चार पांच तरह के खेल के खिलाड़ी होते हैं जिससे आपस मे खेलने के लिए झगड़े होते हैं। रग्बी टीम के क्लब में भी बहुत सारे खिलाड़ी  हो गए हैं लेकिन प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त जगह नही मिल पाता है, सरकार के खेल विभाग और प्रशासन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए.

बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image