Join Us On WhatsApp

गजब की सेटिंग, गैस के टैंकर से निकलने लगी शराब..

Amazing setup, alcohol started coming out of a gas tanker

Muzaffarpur - हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस टैंकर से 80 लाख की शराब बरामद की गई है. मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान पुलिस ने मौके से 3 लोगो को गिरफ्तार भी किया है.

 सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नागालैंड नंबर कि एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गैस टैंकर पंजाब से मुज़फ्फरपूर जिले में डिलीवरी के लिए आ रही है जिसके बाद अहियापुर थाना की पुलिस ने बखरी हाईवे के पास बैरीकेटिंग लगाकर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया । इसी दौरान नागालैंड नंबर की जिस गैस टैंकर का पुलिस इंतजार कर रही थी वह बखरी चौक पर पहुंची जिसे जप्त कर थाने पर लाया गया। मौके से तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनकी पहचान पंजाब के बदौल थाना क्षेत्र के गुरदीप सिंह, धर्मकोट थाना क्षेत्र निवासी जगजीत सिंह और हरियाणा के कैथल थाना क्षेत्र निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है जिससे पूछताछ कि जा रही है। थाने पर जब टैंकर को खोला गया तो अंदर की स्थिति देखकर पुलिस भी दंग रह गई पूरे टैंकर में शराब भरी हुई थी जिसे निकालने में मजदूरों के भी पसीने छूट गए। 

सिटी एसपी विक्रम सिहाग का कहना है कि अवैध शराब की खेप को जिले में किस शराब माफिया ने मंगवाया था इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। पकड़े गए हुए आरोपी से शराब के बैकवर्ड लिंकेज और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी जुटाई जा रही है।


 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp