Daesh NewsDarshAd

न्यूजीलैंड में क्रिकेट के मैदान का अजब-गजब नजारा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

News Image

इंग्लैंड की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में सीरीज का पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जा रहा है. बता दें कि, मुकाबले का एक दिन पूरा हो चुका है, जिसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में दिखाई दी. वहीं, इस मैच से जुड़ा एक अजब-गजब नजारा सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं. 

वहीं, वीडियो के बारे में बात करें तो, मुकाबले के बीच हुए लंच ब्रेक के दौरान दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति दी गई. अक्सर ऐसा देखने को नहीं मिलता है क्योंकि मैच देखने आए फैंस को स्टैंड्स से बाहर मैदान पर जाने की अनुमति नहीं होती है. पहले के मैचों में ऐसा होता था कि जब दर्शकों को मैदान पर जाने दिया जाता था. लेकिन, अब न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से पुराने दौर के दोहराया गया. लंच ब्रेक के बीच फैंस ग्राउंड पर आए और वहां उन्होंने क्रिकेट खेला. इस नजारे का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से शेयर किया गया. 

वहीं, वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "हेग्ले ओवल से एक सुंदर स्पर्श, जिससे फैंस को लंच ब्रेक के दौरान मैदान पर आने का मौका मिला." वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान दर्शकों से पूरी तरह भर गया था.  मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने दिन खत्म होने तक 227/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए केन विलियमसन 93 रनों पर और टॉम ब्लंडेल 06 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. विलियमसन ने अब तक 10 चौके लगा लिए हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image