अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव सह पश्चिम बंगाल सह प्रभारी बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दुख की घड़ी में अंबा प्रसाद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आर्थिक सुधारों के पुरोधा, विश्व विख्यात अर्थशास्त्री व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद हैं।
अंबा प्रसाद ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।