Jehanabad : अंबेडकर के अपमान पर भाजपा में उबाल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज जहानाबाद शहर के अंबेडकर चौक के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा। क्योंकि Lalu Prasad Yadav अपनी सामंती प्रवृत्ति से पीछे नहीं है रहे हैं। लगातार विभिन्न कार्यों के द्वारा अंबेडकर को अपमानित करने का काम कर रहा है। हाल के दिनों में एक तस्वीर वायरल हो रहा है जिसमें लालू प्रसाद यादव पैर पसार कर बैठे हुए हैं और वहां पर उनके पैर के पास जानबूझकर बाबा साहब का तस्वीर को रखा जाता है और उन्हें अपमानित किया जाता है।
इसे लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सभी लोग आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर इसका भरपूर विरोध कर रहे हैं और साथ-साथ दलित समाज के बीच जागृति लाने के लिए एक प्रयास किया है रहा है कि यह आपका सच्चाई हितैसी नहीं है बल्कि यह ढोंगी है। ऐसे ढोंगियों से अगर आपको बचाना है तो आप भारतीय जनता पार्टी के नीति को अपनाए और ऐसे व्यक्तियों को राजनीति से इतनी दूर फेंके दे कि वह फिर वापस ना आए ताकि यह जो बिहार की विकास का जो अभी चक्का चल रहा है उस चक्के में किसी तरह का रुकावट ना हो लगातार विकास हो ।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट