Join Us On WhatsApp

एम्बुलेंस के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, 1500 रूपये के लिए मरीज बन जाती थी महिला, 3 तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एम्बुलेंस के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कुख्यात शराब माफिया समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Ambulance ke tahkhane se bhari matra mein sharab baramad, 15
एम्बुलेंस के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद- फोटो : Darsh News

Nalanda : बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए हथकंडे अपना कर भी धंधेबाज अपने धंधे में नाकाम साबित हुए। ऐसा ही मामला नालंदा में देखने को मिला। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एम्बुलेंस के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कुख्यात शराब माफिया समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें भाड़े की एक महिला भी डम्मी मरीज़ बनाकर सड़कों पर तेज़ी से सायरन बजाकर भाग रहा था। उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि, विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि यूपी से एम्बुलेंस के जरिए शराब की खेप मंगाई जा रही है। वहीं, गुरुवार को करायपरसुराय थाना क्षेत्र से छापेमारी कर लौट रही उत्पाद विभाग की टीम को मकरौता मोड़ के पास एक संदिग्ध एम्बुलेंस दिखाई दी। 


एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार में पुलिस वाहन के पास आई, लेकिन पुलिस गाड़ी देखकर अचानक धीमी हुई और फिर रफ्तार पकड़ ली। शक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस का पीछा किया और रोकने पर जब तलाशी ली तो सभी दंग रह गए। एम्बुलेंस के ऊपर एक महिला मरीज की तरह लेटी थी। जबकि, उसके नीचे बने तहखाने और बॉक्स में 129 लीटर 8PM नामक विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार तस्करों की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी कुख्यात शराब माफिया सतीश कुमार और पुना गांव निवासी बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है। इनके साथ नगरनौसा की रहने वाली महिला भी पकड़ी गई, जो डम्मी मरीज की भूमिका निभा रही थी। पूछताछ में पता चला कि, महिला को हर बार मरीज बनने के एवज में 1500 रुपए दिए जाते थे। 


पुलिस ने मौके से तीन अलग-अलग राज्यों (झारखंड, यूपी और बिहार) की नंबर प्लेट भी बरामद की है, जिनका इस्तेमाल पुलिस को चकमा देने के लिए किया जाता था। उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि, गिरोह का सरगना सतीश कुमार है, जिसके खिलाफ पहले भी आरा, कैमूर (मोहनिया) और कई जिलों में मामले दर्ज है। तस्करों ने पूछताक्ष में स्वीकारा कि, वे महीने में दो से तीन बार यूपी से शराब की खेप मंगाते है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर और आगे की कार्रवाई जारी है।




नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

बिहार में सब्जी के आड़ में शराब की तस्करी, भारी मात्रा में दारु बरामद... https://darsh.news/news/Bihar-mein-sabji-ke-aad-mein-sharab-ki-taskari-bhari-matra-mein-daru-baramad-847574

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp