गया जी: बिहार में एक तरफ चुनावी माहौल है। चुनाव आयोग के द्वारा मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक गहमागहमी मची है इस बीच अपराधी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बीती रात गया जी में अपराधियों ने जन सुराज के एक नेता और संभावित प्रत्याशी पर जानलेवा हमला कर दिया। अपराधियों के इस जानलेवा हमला में जन सुराज के नेता गजेन्द्र सिंह बाल बाल बच गये। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग भी की जिसमें एक गोली गाड़ी में लगी है जबकि अन्य इधर उधर निकल गई।
जन सुराज के नेता गजेंद्र सिंह ने मामले में गया जी के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में पीड़ित ने बताया कि बीती रात वे कहीं से अपने घर चंदौती लौट रहे थे इसी दौरान चंदौती रोड में स्थित LIC ऑफिस और डीपीएस स्कूल के बीच में बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी पर निशाना साधते हुए कई राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली गाड़ी में लग गई जबकि अन्य इधर उधर निकल गई। उन्होंने बताया कि हमला के बाद उन्होंने किसी तरह गाड़ी तेज भगा कर मौके से अपनी जान बचा कर भागे और रामपुर थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें - चुनाव की हो गई घोषणा लेकिन सीट शेयरिंग पर फंसा है पेंच, नहीं मान रहे मांझी-चिराग तो महागठबंधन में...
मामले की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि जन सुराज नेता गजेंद्र सिंह गया जी शहरी विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार हैं। इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि रामपुर थाना अंतर्गत एलआईसी ऑफिस से लेकर डीपीएस स्कूल के बीच में इस तरह की घटना सामने आई है। जन सुराज के नेता के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। यह घटना ऐसे स्थान पर हुई है, जहां कोई सीसीटीवी नहीं है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें - 'छह और ग्यारह NDA...', राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर कसा तंज, लिखा...