कैमूर: बड़ी खबर कैमूर से है जहां चुनावी माहौल के बीच भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को कैमूर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। घटना कैमूर के भभुआ वार्ड संख्या 14 की है जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 15 निवासी रामलाल मल्लाह के रूप में की गई।
घटना के बाद आक्रोशित हो कर लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हत्यारोपी की गिरफ्तारी समेत कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमलोग वार्ड नंबर 14 में एक जगह बैठे थे तभी भभुआ का रहने वाला शेरू पीछे से पहुंचा और गोली मार दी। हमलोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हथियार का भय दिखा कर भाग निकला। घटना के बाद आनन फानन में घायल रामलाल मल्लाह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इस सीट से मैथिली ठाकुर को मिला टिकट...
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और एकता चौक को जाम कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद भभुआ के एसडीपीओ एवं थानाधय्क्ष मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। मामले में एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने कहा कि एक अपराधी ने दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फ़िलहाल आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया है।