Daesh NewsDarshAd

परिवार के विरोध के बीच जाति बंधन को तोड़कर मंदिर में रचाई शादी..

News Image

Jahanabad :- परिवार के विरोध के बीच जाति बंधन तोड़ कर एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी रचाई है , करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग में रहे लड़के और लड़की ने पहले कोर्ट मैरिज किया और फिर बाद में मंदिर में परिवार वालों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई.

 प्रेमिका से दुल्हन बनी जहानाबाद के धनगामा की रहने वाली अंजली कुमारी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अपनी सहेली की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी, इस दौरान शादी समारोह में गया जिले के निवासी निहाल कुमार भी आया हुआ था,और हम दोनों की मुलाकात हुई और धीरे धीरे मुलाकत प्यार में बदल गया और दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे तभी दोनों ने यह ठान लिया कि हम दोनों शादी के बंधन में बंध कर रहेंगे लेकिन जैसे ही लड़के के परिवार वालों की इस बात की जानकारी हुई कि उसका परिवार इस शादी का विरोध करने लगा.

लड़का परिवार के विरोध के बाद अपने घर से जहानाबाद आया और कोर्ट में जाकर नोटरी से कागजात तैयार कराया। शनिवार को रात्रि में गोरक्षणिक स्थित माता मुंडेश्वरी के दरबार में पहुंचकर शादी के बंधन में बन गया इस मंदिर के पुजारी भोला पांडे के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ दोनों प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न कराया. इस शादी में लड़की के परिवार  उपस्थित रहे लेकिन लड़का के परिवारवालों ने शादी समारोह में आने से इनकार कर दिया.

 शादी से  लड़का और लड़की खुश दिखे. लड़की को उनके परिवार का भी आशीर्वाद मिल गया है पर अभी लड़के के परिवार वाले नाराज हैं इसलिए शादी के बाद लड़के निहाल ने कहा कि परिवार के विरोध के कारण लड़की को अभी अपने घर नहीं ले जाऊंगा. मैं अपने पैर पर खड़ा होकर लड़की को साथ रखूंगा. इस प्रेमी जोड़े के विवाह को देखने के लिए आसपास के लोगों में काफी भीड़ मंदिर में जमा हो गई.

जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image