Join Us On WhatsApp

NDA में सीट शेयरिंग पर नाराजगी के बीच JDU की टिकट पर अनंत सिंह दाखिल किया नामांकन, जुटे हजारों समर्थक...

NDA में सीट शेयरिंग पर नाराजगी के बीच JDU की टिकट पर अनंत सिंह दाखिल किया नामांकन, जुटे हजारों समर्थक...

Amid resentment over seat-sharing within the NDA, Anant Sing
NDA में सीट शेयरिंग पर नाराजगी के बीच JDU की टिकट पर अनंत सिंह दाखिल किया नामांकन, जुटे हजारों समर्थ- फोटो : Darsh News

पटना: NDA में विधानसभा सीटों के बंटवारे पर अभी तक बातचीत ही चल रही है इस बीच मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान अनंत सिंह काफी जोश में दिखाई दिये और नामांकन से पहले उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की फिर अपने हजारों समर्थकों के साथ ओपन जीप में सवार हो कर नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनक एस्थ हजारों की तादाद में समर्थक मौजूद थे जो अनंत सिंह जिंदाबाद और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। अनंत सिंह के नामांकन को लेकर उनके आवास पर समर्थकों के खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है और उनके आवास पर लड्डू, बर्फी समेत कई तरह के व्यंजन भी बनाये गए हैं। अनंत सिंह के नामांकन में सबसे खास बात यह है कि NDA में अभी सीट बंटवारे पर अंतिम बात बनी नहीं है, सीटों की घोषणा की नहीं गई लेकिन उन्होंने जदयू के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

अनंत सिंह एके-47 मामले में जेल से बाहर आते ही अपनी ही पत्नी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि विधायक बन गई लेकिन विकास का कोई काम नहीं की है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में हम खुद मैदान में उतरेंगे। अनंत सिंह ने अपना टिकट कन्फर्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी समेत सीएम नीतीश से भी मुलाकात की थी और खुलेआम घोषणा कर दी थी कि वे जदयू की टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ेंगे। सबसे खास बात यह है कि मोकामा से अनंत सिंह के उम्मीदवार होने की बात सिर्फ उन्होंने नहीं की थी बल्कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान जदयू के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी उनका समर्थन किया था। बता दें कि तीन दिन पहले ही अनंत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने नामांकन की जानकारी दी थी और मतदाताओं से आशीर्वाद देने के लिए आने का भी आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें    -    सीएम नीतीश की नाराजगी की खबरों के बीच..., उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कुछ ही देर में...

मोकामा के बाजार, चौराहे और मोहल्लों में आज खास चहल-पहल है। समर्थन के झंडे, नारे और हल्की-फुल्की तैयारियों के साथ लोग जुट रहे हैं। छप्पन भोग व मिठाइयों का वितरण राजनीतिक उत्सव जैसा वैसा माहौल बना रहा है। अब देखने वाली बात है कि इस राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों तरह के ध्यान खींचने वाले नामांकन प्रदर्शन का वोटरों पर क्या असर पड़ेगा और आगे की राजनीति किस दिशा में मुड़ेगी। फिलहाल मोकामा में अनंत सिंह का नाम और उनके समर्थकों का उत्साह सबसे बड़ी ख़बर है।

बता दें कि नामांकन दाखिल करने के लिए जाने से पहले अनंत सिंह ने मंदिर में जा कर पूजा अर्चना भी की।

यह भी पढ़ें    -    NDA में चल रही नाराजगी को खत्म करेंगे अमित शाह, इस दिन आ रहे तीनदिवसीय दौरे पर बिहार...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp