पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच राजधानी पटना में हलचल तेज दिखाई दे रही है। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आवास पर पहुंचे। सीएम नीतीश ललन सिंह से काफी देर तक बातचीत करने के बाद वहां से निकले और सीधे जदयू दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे। मतदान के दिन अचानक सीएम नीतीश के ललन सिंह के आवास पर जाने और जदयू कार्यालय पहुँचने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें - दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू, पुराने रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान कराया जा रहा है जिसमें पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को हुआ और दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मतदान का परिणाम 14 नवम्बर को गिनती के बाद जारी किया जायेगा। इस बीच NDA और महागठबंधन लगातार अपनी जीत का दावा कर रहा है। बता दें कि काफी गहमागहमी के बीच महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया जबकि NDA में गिरः मंत्री अमित शाह के एक बयान से कन्फ्यूजन बढ़ गया जिसे बाद में गृह मंत्री अमित शाह और ललन सिंह ने क्लियर करवाया। इसके बाद NDA के अन्य नेताओं ने एक सुर में चुनाव बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की बात मीडिया में एवं जनसभाओं में कही।
यह भी पढ़ें - जहानाबाद और कैमूर में सुबह से वोट करने पहुंच रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स में दुख रहा उत्साह