Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बीच BLA ने बलूचिस्तान के एक तिहाई हिस्से पर कब्जे का दावा किया..

Amidst India's Operation Sindoor, BLA claimed control of one

Desk:- पहलगाम आतंकी हमला कर पाकिस्तान चौतरफा घिर गया है, एक तरफ भारतीय सेना  ऑपरेशन सिंदूर चल रही है, और पाकिस्तान के आतंकी ट्रेनिंग कैंप  को ध्वस्त कर रही है, पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही मार गिरा रही है, और उसके रक्षा सिस्टम को तबाह कर रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने भी भी हमला तेज कर दिया है. BLA ने  दावा किया कि उसने एक तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा कर लिया है, और पाकिस्तानी सेना अपनी चौकी छोड़कर भाग चुकी है. अफगानिस्तान-ईरान से सटे हिस्से पर कब्जे का दावा किया है. 

बलोच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर यह भी कहा कि उसने मस्तूंग और लाखी में पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों पर छह अलग-अलग हमले किए. इन हमले में पाकिस्तानी सेना, उसके खुफिया और कम्युनिकेशन टॉवर को निशाना बनाकर रिमोट कंट्रोल आईईडी से और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमले किए.उसने जमरान के ढांग इलाके में पाकिस्तानी सेना के भार डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) के जवानों को निशाना बनाया. इसमें सेना एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई.  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp