बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर NDA में चल रही खींचतान के बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने 57 उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार पार्टी ने मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह का टिकट कंफर्म किया है तो मंत्री विजय चौधरी को सरायरंजन, कल्याणपुर सुरक्षित सीट से मंत्री महेश्वर हजारी को टिकट दिया है। इसके साथ ही बेगूसराय के मटिहानी सीट जिसके लिए चिराग पासवान भी जिद पर अड़ गए थे वहां से पार्टी ने राजकुमार सिंह को टिकट दिया है। इसके साथ ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा महनार से चुनाव लड़ेंगे जबकि सोनबरसा सुरक्षित सीट से रत्नेश सदा, राजगीर सुरक्षित सीट से कौशल किशोर को रिपीट किया है। इसके साथ ही जदयू ने नालंदा से मंत्री श्रवण कुमार को भी टिकट दिया है तो हिलसा से कृष्ण मुरारी शरण उर्फ़ प्रेम मुखिया, हरनौत से हरिनारायण सिंह, अस्थावां से जितेंद्र कुमार, इस्लामपुर से रूहेल रंजन, सूर्यगढ़ा से इस बार रामानंद मंडल को टिकट दिया है।
पार्टी की तरफ से उम्मीदवार की सूची जारी करने से पहले कई उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज भी करवा लिया है। मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, हरनौत से हरिनारायण सिंह, मंत्री विजेंद्र यादव समेत कई उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज करा लिया है
जदयू का उम्मीदवार लिस्ट