Patna:- चुनावी तैयारी को लेकर बड़ी बैठक आज मुख्यमंत्री आवास में हुई है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए घटक दल के सभी पार्टी के नेता शामिल हुए. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई है. बैठक में लिए गए फैसले का असर आने वाले कुछ दिनों में दिखने लगेगा.
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी,, चिराग पासवान ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, सांसद उपेंद्र कुशवाहा, समेत अन्य नेता शामिल हुए