Patna :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं, आज वे RJD सुप्रीमो लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और विधानसभा चुनाव प्रचार की आगाज करेंगे. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है करीब 1 लाख लोगों को जनसभा में लाने की तैयारी बीजेपी के नेताओं द्वारा की गई है इसके लिए कई मंत्री, विधायक और पार्टी के नेताओं ने यहां बैठक की है.
बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीती देर शाम पटना पहुंचे, जहां ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया उन्होंने पटना के पार्टी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही बिहार सरकार के कई मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति के साथ ही एनडीए घटक दलों के बीच समन्वय और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है, और अमित शाह ने इसमें कई स्पष्ट निर्देश दिए हैं.