पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने प्रचंड जीत हासिल कर ली और मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर भी सहमति बन गई है लेकिन बावजूद इसके कुछ पेंच अभी फंसा हुआ नजर आ रहा है। सरकार गठन के लिए तेज प्रक्रिया के बीच फंसे पेंच को सुलझाने के लिए लगातार बातचीत चल रही है तो दूसरी तरफ राजधानी के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी भी जोरों से की जा रही है। जानकारी के अनुसार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत देश भर के दिग्गज NDA नेता और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ ही करीब दो से 3 लाख लोग शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार की नई कैबिनेट में हो सकते हैं 10 नए चेहरे, JDU - BJP के मंत्रियों का भी कटेगा पत्ता...
इस बीच नई सरकार के गठन में फंसी पेंच को सुलझाने के लिए लगातार बातचीत का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से 15 विधायकों को मंत्री बनाया जायेगा जिसकी सूची पटना में ही तैयार की जाएगी। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के चयन के लिए शपथ ग्रहण से एक दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह पटना आयेंगे। अमित शाह पटना में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम पर अंतिम मुहर लगायेंगे और फिर गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को नई दिल्ली में जदयू के शीर्ष नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा की। अब बुधवार को राजधानी पटना में NDA विधायक दल की बैठक होगी जिसमें NDA के नेता के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। बुधवार को ही भाजपा के विधायक दल की भी बैठक की जाएगी जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - सरकार गठन में आखिर कहाँ अटकी है बात? सोमवार शाम जदयू के दो दिग्गज चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे दिल्ली फिर...