मिले जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इलाके गोपालगंज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. वे 29 को पटना में एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंग और 30 मार्च को गोपालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने इस जनसभा में एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटाने का लक्ष्य रखा है. अमित शाह के गोपालगंज आने से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत भाजपा के बिहार के कई नेता गोपालगंज पहुंचे हैं और इस रैली को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ तैयारी की बैठक की है.