बॉलीवुड के शहंशाह से मशहूर अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले शख्स बन गए हैं. याद दिला दें कि, सबसे ज्यादा टैक्स पे करने का खिताब बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान के पास था, लेकिन अब अमिताभ बच्चन के पास यह टाइटल चला गया है. वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 में ये अचीवमेंट 82 साल के हो चुके दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने हासिल कर ली है. बिग बी ने इस साल काफी शानदार कमाई की है और 100 करोड़ से भी ज्यादा का टैक्स चुकाया है.
जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान ने पिछले फाइनेंशियल ईयर (2023-2024) में 92 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया था. वहीं अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपए चुकाए थे. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार अमिताभ बच्चन ने 350 करोड़ रुपए की कमाई की है और 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है. इसी के साथ बिग बी सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं. अमिताभ ने 15 मार्च 2025 को ही टैक्स की आखिरी इंस्टॉलमेंट, 52.50 करोड़ रुपए चुका दिए हैं.
इधर, रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा है कि, 'भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में काम करने से लेकर ज्यादातर ब्रैंड्स की पहली पसंद बनने तक, अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी डिमांड है. वो कौन बनेगा करोड़पति के साथ टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले होस्ट भी हैं. इन सभी सोर्सेस से होने वाली इनकम 350 करोड़ रुपए है, जो फिल्म बिरादरी में किसी शख्स की काबिलियत के हिसाब से सबसे ज्यादा है.'