Betiah : पं. चम्पारण जिला में अमृत भारत ट्रेन का हरिनगर स्टेशन पर पहुंचते ही रामनगर के BJP विधायक भागीरथी देवी और वाल्मीकिनगर के जदयू (JDU) सांसद सुनील कुमार ने दरभंगा गोमती एक्सप्रेस का ठहराव का स्वागत किया गया और हरिनगर से हरि झंडी दिखा रवाना किया।
05561 दरभंगा-गोमती नगर लखनऊ ट्रेन के स्वागत के लिए हरीनगर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनगर की विधायक पदम भागीरथी देवी और संचालन स्टेशन मास्टर शिशिर राय ने किया। इस मौके पर विधायक भागीरथी देवी और वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार ने अमृत भारत ट्रेन का हरीनगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। गाड़ी को वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार और रामनगर की विधायक भागीरथी देवी ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर लोगों ने सांसद सुनील कुमार से वंदे भारत ट्रेन के हरीनगर में स्टॉप देने की मांग की। जिस पर सांसद सुनील कुमार ने कहा कि, हरीनगर में वंदे भारत के ट्रेन के ठहराव के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इस दिशा में जल्द ही रेल के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उचित कारवाई की जाएगी। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक यदुलाल महतो, नप सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उप सभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सदाकांत शुक्ला, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट