Barh - 70 साल की बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर थाना क्षेत्र के मिर्दाहाचक गांव की है.
मृतका का नाम तारा देवी है।घटना को लेकर मृतका के पुत्र नुनु शर्मा ने बताया कि उनकी मां तारा देवी घर के छत पर सो रही थी। तभी गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी ने जगाया और उसे देखने को कहा। जब छत पर चढ़कर देखा गया तो पाया कि मां के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।
घटना की सूचना मिलने पर सालिमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एएसपी बाढ़ 2 अभिषेक कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि प्रारंभिक छानबीन में घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट