Daesh NewsDarshAd

दोनों इंटर की परीक्षा देने वाले थे, पर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ खुद को मार ली गोली..

News Image

Desk :- दोस्त से प्रेमी बने युवक और युवती इंटर की परीक्षा देने वाले थे, पर परीक्षा से ठीक पहले प्रेमी ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया, वह प्रेमिका के घर पहुंच  गोली मार दे और उसकी मौत होने के बाद खुद को भी गोली मार कर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी.

 यह सनसनीखेज वारदात रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों इंटर के छात्र थे,और स्कूल के समय से ही एक दूसरे को जानते थे. वर्तमान में दोनों  एक ही कोचिंग में पढ़ा करते थे. दोनों एक साल से अलग-अलग किराए के मकान में रहते थे पर दोनों की नजदीकी काफी ज्यादा हो गई थी. इस बीच कुछ बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, तो युवती किराया का मकान छोड़कर मामा के घर रहने लगी, और युवक से बोलचाल बंद कर दिए, इससे युवक काफी नाराज हो गया और युवती को सबक सिखाने के लिए वह अक्सर कोई ना कोई प्लान बना रहा था.

 इस बीच गुरुवार की शाम को युवक को पता चला है कि युवती घर में अकेली है, और उसके मामा बाहर किसी काम से गए हुए हैं, तभी वह देसी कट्टा लेकर उसके घर में दाखिल हुआ और और दोनों के बाद के बीच बहस होने लगी. लड़के ने कट्टा निकाल कर पहले लड़की को गोली मारी, और फिर खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलाने से पहले लड़के ने  घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया था.

 जब लड़की के मामा कुछ देर बाद वापस आए तो घर अंदर से बंद पाया. दरवाजा खटखटाना के बाद भी जब अंदर से आवाज नहीं आई, तो फिर दरवाजा तोड़ा गया और दोनों का शव पाया गया.

 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शब्दों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image