Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में आधी रात में बुजुर्ग गिर गया कुएं में, फिर..

News Image

Bhagalpur :- भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित वार्ड संख्या दो के बैरम तांती लेन मे रात्रि  एक अधेड़ व्यक्ति घर के आंगन के कुएं में गिर गया।घटना को सूचना मिलते ही मौके पर वार्ड पार्षद सोनी देवी पहुंचकर नाथनगर थाना पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर 112 की पुलिस टीम और नाथनगर थाना पुलिस की टीम पहुंची और एसडीआरएफ टीम को सूचना दिया गया।

 घटना की जानकारी मिलते मोहल्ले के सैकड़ों लोग पहुंच गए और रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन कुएं की खाई करीब 70 से 80 फिट होने की वजह से रेस्क्यू नही हो सकी।वही घण्टो बीत जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम नही पहुंचने पर लोगो मे रोष था।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा कर रस्सी के सहारे टब को डाल कर गिरे हुए व्यक्ति को करीब तीन घंट बाद कुएँ से सकुशल बाहर निकाला, मौके पर पुलिस टीम ने गंभीर हालत मे उसे मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया है।

वही कुएं में गिरे व्यक्ति की पहचान बैरम तांती लेन के निवासी करीब 55 वर्षीय सुजीत ठाकुर उर्फ बमवोल की रूप में पहचान हुई है।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image