Motihari:-नमाज पढ़कर लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.मृतक की पहचान शेख नुरेन के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.
हत्या किया घटना पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के आर्यानगर की है.प्रथम दृष्टया आपसी दुश्मनी में घटना की बात आ रही है.
यह घटना देर रात की है. आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी में इंडिया को मिली जीत के बाद लोग जश्न मनाने में लगे थे. पटाखे की आवाज हर तरफ गूंज रही थी. इस दौरान मस्जिद से नमाज पढ़ कर लौट रहे नुरेन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने की सूचना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं इस मामले की विशेष छानबीन के लिए जिले के एसपी ने SIT का गठन किया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट