पूर्णिया: विजयादशमी के अवसर पर पूरे बिहार में हर्षोल्लास का माहौल था इस बीच पूर्णिया में एक बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरे पूजा पंडाल में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो घुस गया जिसने कई लोगों को रौंद दिया। घटना में एक पुजारी की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई। सभी घायलों को इलाज के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है वहीं घटना के बाद गांव में तनाव और मातम का माहौल है। घटना की जानकारी के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के बैरिया सरबजीया गांव की है जहां गुरुवार की देर शाम दशहरा की खुशी से सराबोर पूजा पंडाल में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो घुस गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पूजा पंडाल में एक तरफ से घुस कर दूसरे तरफ निकल एक खेत में जा कर पलट गया। घटना में कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही पुजारी भागवत महलदार की मौत हो गई जबकि गंभीर स्थिति में चार महिलाओं को जीएमसीएच रेफर किया गया।
लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो गांव का ही एक युवक चला रहा था और वह पूजा पंडाल के समीप अनियंत्रित होकर पूजा पंडाल में घुस गया जिसने कई लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद हजारों की संख्या में लोग मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में जमा हो गए।