पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना के अटल पथ से है जहां एक कार ने कई बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर में कई बाइक जख्मी हो गया जबकि कई लोग जख्मी भी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कार में तोड़फोड़ करने लगे। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल पथ पर स्थित पाटलिपुत्र बस अड्डे के समीप की है। कार की टक्कर में कई बाइक क्षतिग्रस्त हुई साथ ही कई लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पाटलिपुत्र थाना की पुलिस पहुँच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और कार को कब्जे में ली।
यह भी पढ़ें - SIR प्रक्रिया में सुप्रीम फैसला, चुनाव आयोग ने भी मान लिया, विपक्ष ने बताया बड़ी जीत...
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार एक 65 वर्षीय बुजुर्ग चला रहे थे और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने गलती से कई बाइक में टक्कर मार दी। घटना में कई बाइक सवार जख्मी हुए हैं जबकि कार चालक भी बुजुर्ग भी जख्मी हुए हैं और सबको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर कार में तोड़फोड़ कर रहे थे जिसे हमलोगों ने समझा बुझा कर शांत करवाया और कार को कब्जे में ले लिया है। फ़िलहाल आगे की कार्रवाई में हमलोग जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें - CM ने 80 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी, बसों में ई-टिकटिंग का भी किया शुभारंभ
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट