पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी जंग के बीच मोकामा में बड़ी घटना घटी है। इस घटना ने अब सियासी रूप लेना शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा में राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी रहे जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या बदमाशों ने गोली मार कर दी। हत्या का आरोप मोकामा के जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर लगा है। अब अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ सूरजभान सिंह का किया धरा है।
अनंत सिंह ने कहा कि टाल क्षेत्र में हमलोग करीब 40 गाड़ियों से वोट मांगने गए थे। इस दौरान हमने देखा कि करीब 100 गाड़ियाँ रास्ते में खड़ी है और उनलोगों ने हमें देखते ही नारेबाजी शुरू कर दी। हमने अपने सभी लोगों को शांत रहते हुए वहां से निकलने के लिए बोला और हमारी करीब 30 गाड़ियाँ आगे निकल गई। हमलावरों ने देखा कि जब अनंत सिंह निकल गया तो उन्होंने हमारी पिछली गाड़ियों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें - चुनावी शोर के बीच मोकामा में खूनी खेल, जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार हत्या...
अनंत सिंह ने कहा कि हमलावर अपने हाथों में पंजा पहने हुए थे और रेलवे का पत्थर भी रखे हुए थे। वे लोग पूरी तैयारी में आये थे कि हमला करना था लेकिन जब हम अपनी 30 गाड़ियों से निकल गए तो उन लोगों ने हमारी 10 गाड़ियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। अनंत सिंह ने हत्या और हमले की साजिश का आरोप सूरजभान सिंह पर लगाया और कहा कि यह सब उसी का किया धरा है। उसने सोच कर रखा था कि किसी तरह लड़ाई झगड़ा करवा देना है और अनंत सिंह को फंसा देना है। इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है। अनंत सिंह ने कहा कि हमलावरों ने जब गाड़ियों पर हमला शुरू किया तो दुलारचंद यादव ने ही पहले हाथ चलाया जिसके बाद हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें - जनता देख रही है कि कौन सी सरकार है, मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा