पटना: मोकामा में जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी हत्याकांड मामले में पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जदयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस मामले में डीजीपी विनय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि मोकामा कांड को लेकर पुलिस निष्पक्ष रूप से छानबीन कर रही है और हम निष्पक्ष रूप से पूरे मामले का उद्भेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि मामले में CID और जिला पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और छानबीन के आधार पर हम कार्रवाई भी करेंगे।
गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद यादव की मौत
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अभी तक संकलित साक्ष्य से यह पता चला है कि दोनों प्रत्याशी के समर्थक एक जगह जमा हुए और गाडियां पास करवाने को लेकर बहस हुई और फिर धीरे धीरे मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ गाड़ियाँ भाग रही हैं और कुछ लोग पीछे से पत्थर चला रहे हैं। मृतक भी पत्थर चलाते हुए देखे जा रहे हैं। इसी दौरान जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों की सहमति से अगले दिन पोस्टमार्टम करवाया जिसमें यह साफ हो गया है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है बल्कि उनके ऊपर कोई भारी चीज चढ़ गई उनके फेफड़े में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई।
80 गिरफ्तार, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से 5 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है लेकिन जिस तरह की स्थिति थी उस हिसाब से वहां मौजूद सभी लोगों की जिम्मेवारी बनती है। हमलोग वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार यह छानबीन कर रहे हैं कि दुलारचंद यादव के ऊपर सुनियोजित तरीके से गाड़ी चढाई गई है या एक्सीडेंटल ऐसा हुआ है।
अनंत सिंह से हो रही है पूछताछ
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अनंत सिंह को बवाल की स्थिति में उपस्थित रहने संबंधी अन्य चीजों के लिए गिरफ्तार किया गया है और आगे अनुसंधान में जो बातें सामने आएँगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने साफ शब्दों में कहा कि अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इस मामले में संलिप्त या मौके पर मौजूद एक भी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। सभी लोगों को हम गिरफ्तार करेंगे। अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा। फ़िलहाल उनसे लगातार पूछताछ जारी है और आगे भी जरूरत पड़ने पर हम उन्हें रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करेंगे।
जन सुराज प्रत्याशी भी होंगे गिरफ्तार
डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया के सवाल कि क्या जन सुराज के प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी को भी गिरफ्तार किया जायेगा पर जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से घटना के वक्त वह भी वहां मौजूद थे और उनके ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है। दुसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हुए हैं और गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुई है तो निश्चित रूप से उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा। फ़िलहाल हमारा मुख्य उद्देश्य है शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाना। हम मतदान से पहले और मतदान के बाद भी कार्रवाई लगातार जारी रखेंगे और एक एक व्यक्ति को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।
साक्ष्य हमें दें
डीजीपी विनय कुमार ने घटनास्थल पर मौजूद उन लोगों से अपील की जिनके पास कोई वीडियो या फोटो उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूँ कि इस संबंध में अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है तो वे CID एसपी के कार्यालय में पहुंच कर साक्ष्य हमें उपलब्ध कराएँ ताकि हमलोग निष्पक्ष जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर सकें।
यह भी पढ़ें - बिहार में रैलियों के नाम होगा रविवार, राहुल-मोदी-नीतीश तेजस्वी होंगे मैदान में तो मोकामा कांड होगा केंद्र में...