Motihari:- इंटर की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की ऑटो को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिसकी वजह से छात्र और उनके अभिभावक घायल हो गए इससे आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी.
पुलिस से तीखी बहस और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के गांधी चौक के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार चकिया से आ रहे ऑटो को केसरिया पुलिस की एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया था जिससे ऑटो पर सवार इंटर की दो छात्रा सहित चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद करीब एक घंटे तक लोगो ने चालक सहित गाड़ी को घेरे रखा और इस दौरान पलिस की पिटाई भी की गई। भीड़ की गुस्से को देखते हुए पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट