Daesh NewsDarshAd

कटिहार में बिहार बंद से नाराज एक बाइक सवार ने लगाया पप्पू यादव मुर्दाबाद के नारे,फिर वहां का नजारा ही बदल गया

News Image

Katihar:- बिहार बंद के दौरान सड़क जाम से नाराज कटिहार में बाइक सवार एक युवक ने गुस्से में पप्पू यादव मुर्दाबाद का नारा लगा दिया जिसके बाद वहां का माहौल ही बदल गया,नीतीश सरकार और बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले प्रदर्शनकारी उस युवक पर ही टूट पड़े, और अपना सारा गुस्सा उतार दिया.कुछ देर तक वहां अफ़रातपरी की स्थिति बन गई, पप्पू यादव के कुछ कट्टर समर्थकों ने उस युवक पर हाथ भी चलाया.

 प्रदर्शनकारी भीड़ के घिरे बाइक सवार को अपनी गलती का अहसास हुआ और भीड़ के आक्रोश से बचने के लिए उसने सफाई देते हुए कहा कि वह भी एक यादव ही है, और बंद के दौरान कुछ लोगों द्वारा उन पर हाथ लगाए जाने की  वजह से ही उसने पप्पू यादव मुर्दाबाद का नारा लगा है पप्पू यादव से उनकी कोई नाराजगी नहीं है, इसके बावजूद कई  प्रदर्शन कार्यो ने उस युवक पर हाथ चला दिया, पर कुछ बुजुर्ग प्रदर्शन कार्यो ने बीच बचाव करके मामला को सुलझाया और बाइक सवारी युवक को वहां से आगे जाने दिया. यह पूरा मामला कटिहार के शहीद चौक का है, जहां बंद करने के लिए पप्पू यादव के सांसद प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे. ये लोग सड़क को अवरुद्ध करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तभी इस आंदोलन से नाराज एक बाइक सवार ने पप्पू यादव मुर्दाबाद के नारे लगा दिए.

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image