Daesh NewsDarshAd

BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ लाठी चार्ज से नाराज तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला..

News Image

Desk - बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर आज पटना में लाठी चार्ज हुआ है. इससे छात्र के साथ ही कई कोचिंग संस्थान के संचालक भी नाराज है. इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमले की निंदा करते हुए नीति सरकार पर हमला बोला है.

 तेजस्वी यादव ने बयान जारी कर कहा है कि पटना में 𝐁𝐏𝐒𝐂 अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है जो भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री 𝟐𝟐𝟓 करोड़ की तथाकथित दिखावटी  'संवाद' यात्रा पर निकलने से पूर्व वह यह जवाब दें कि:-

𝟏. क्या बिहार के वर्तमान व भविष्य, बिहार के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना उनके एवं उनकी अनेक दलों की सरकार के लिए कठिन है?
𝟐. क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है?
𝟑. क्या सर्वर की खामी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के अवसर को पुनः उपलब्ध करवाना असंभव है?
𝟒. क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की माँग करना अनुचित है?
𝟓. आयोग व सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है?

Darsh-ad

Scan and join

Description of image