बांका: बांका में एक हत्या कांड के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर लिया साथ ही तीन आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बांका के जगतपुर मोहल्ले की है जहां शुक्रवार को सिंचाई विभाग के क्षतिग्रस्त क्वार्टर के पास एक युवक का संदिग्ध शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 26 निवासी अंकित झा के रूप में की गई। मामले में बांका के एसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शव बरामद होने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। इस बीच मृतक के परिजनों ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
यह भी पढ़ें - LET में Late अब बर्दाश्त नहीं, सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों ने कहा 'जल्द जारी हो...'
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि मृतक का मुख्य आरोपी भोला झा उर्फ़ आशीष कुमार की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था और इसी विवाद की वजह से उसने अपने परिवार के लोगों के साथ मिल कर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी भोला झा उर्फ़ आशीष झा, उसके पिता नवल किशोर चौधरी और मां रामदुलारी देवी उर्फ़ मीरा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हारी, कपडा और झाड़ू भी बरामद कर लिया है वहीं एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें - जमुई में पुलिस पर हमला, रोती नजर आई महिला अधिकारी तो हाथ जोड़ रहे थे...
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट