Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के चौथे चरण की घोषणा, जानें शेड्यूल..

News Image

Patna :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के चौथे चरण की घोषणा हो गई है मुख्यमंत्री चौथे चरण में पहली फरवरी को सबसे पहले भागलपुर जाएंगे. इस चौथे चरण की यात्रा को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने आदेश जारी कर दिया है.

 इस आदेश में संबंधित जिला और यात्रा की तिथि की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है. विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की तैयारी का निर्देश संबंधित जिला के अधिकारियों को दिया गया है.

 इस आदेश की कॉपी सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव,सभी जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त,सभी पुलिस के महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक,जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है.

 आदेश के अनुसार पहली फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर की यात्रा करेंगे वहीं 2 फरवरी को बांका जिला, 6 फरवरी को मुंगेर जिला, 8 फरवरी को लखीसराय और शेखपुरा जिला, 10 फरवरी को जमुई और 11 फरवरी को नवादा जिला का दौरा करेंगे.

 प्रगति यात्रा का कार्यक्रम निम्न है -


Darsh-ad

Scan and join

Description of image