नेटफ्लिक्स की दो सीरीज के लिए फैंस पिछले कुछ महीनों से काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे थे. दो डॉक्यूमेंट सीरीज की अनाउंसमेंट की गई थी. जिसमें एक रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री है और दूसरी ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान है. बता दें कि, हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो गई है. तो वहीं,अब द ग्रेटेस्ट राइवलरीः इंडिया vs पाकिस्तान की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है. इसका क्रिकेट लवर्स को बेसब्री से इंतजार था. अब उन्हें बस कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.
बता दें कि, इस सीरीज में ऑडियन्स को इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर पिच पर होने वाली जंग भी देखने को मिलने वाली है. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, दो नेशन. एक एपिक राइवलरी. 1.6 बिलियन प्रेयर्स. द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान में एक अनोखी विरासत के रोमांच को देखें, जो 7 फरवरी को आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.
इधर, सीरीज की अनाउंसमेंट के साथ फैंस बहुत खुश हो गए हैं. वो इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज, साथ ही पहले भारत-पाकिस्तान वनडे की अनसुनी कहानियां, सभी इस सीरीज का हिस्सा हैं. अनएक्सपेक्टिड कहानियों और रोमांचक मनोरंजन के साथ, इस सीरीज में सुनील गावस्कर और शोएब अख्तर भी कुछ राज खोलते हुए नजर आएंगे. ग्रे मैटर एंटरटेनमेंट ने चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग्ग द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्शन किया है.