Daesh NewsDarshAd

दानापुर के बिहार रेजीमेंट केंद्र में दिवार्षिक सम्मेलन का आयोजन

News Image

Danapur :- बिहार रेजीमेंट केंद्र में 30वें द्विवार्षिक सम्मलेन का आयोजन 07 से 10 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है। इस द्विवार्षिक सम्मलेन का शुभारम्भ मंदिर और चर्च में कार्यक्रम के साथ किया गया। तत्पश्चात मेजर जनरल मनोज नटराजन, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल, कर्नल ऑफ द बिहार रेजीमेंट, मैनेजिंग डाइरेक्टर, ई सी एच एस को सैन्य सम्मान स्वरुप गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात वीईपी द्वारा बिहार रेजीमेंट केंद्र के विभिन्न केन्द्रीय संस्थानों का दौरा किया गया।

इस सम्मलेन के दौरान कर्नल ऑफ द बिहार रेजीमेंट के अलावा मेजर जनरल जय सिंह बैंसला, सेना मेडल, अतिरिक्त महानिदेशक, आसाम राइफल्स, मेजर जनरल आकाश जोहार, अति विशिष्ट सेवा मैडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 56 इन्फैंट्री डिवीजन, ब्रिगेडियर कमल दीप जसपाल, समादेष्टा, बिहार रेजीमेंट केंद्र, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) एन राजकुमार, सेना मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल और बिहार रेजीमेंट की सभी सत्ताईस बटालियनों के कमान अधिकारी, रेजीमेंट की विभिन्न नीतियों एवं भविष्य की योजनाओं एवं उनके कार्यान्वयन पर मंत्रणा कर रहे हैं 

इस द्विवार्षिक सम्मेलन के अवसर पर बिहार रेजीमेंट केंद्र के कलिंगा स्टेडियम में इंटर बटालियन फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। लगभग एक सप्ताह चली इस प्रतियोगिता में बिहार रेजीमेंट की 12 बटालियनों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से फाइनल मुकाबला 9वीं बिहार बटालियन एवं 21वीं बिहार बटालियन की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बहुत ही जोश व उत्साह से खेलते हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और मैच के आखिरी में 9वीं बिहार बटालियन की टीम ने 21वीं बिहार बटालियन की टीम को 3 गोल से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image